अखण्ड नगर /बल्दीराय
बल्दीराय थाना क्षेत्र अन्तर्गत असरफपुर निवासी प्रधान प्रत्यासी इच्छा नाथ यादव हत्या काण्ड मामले में पांच नामजद आरोपियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन यादव पुत्र स्वर्गीय विजय बहादुर यादव व राम अचल पुत्र स्वर्गीय जसकरन यादव निवासीगण अशरफपुर थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर को पुलिस ने थाना क्षेत्र धूनी बाबा मजार चक शिवपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। अवगत हो कि सुबह शौच के समय गए प्रधान प्रत्याशी इच्छा नाथ यादव को नामजद पांच आरोपियों द्वारा गोली मार दी गई थी ।जिससे उनकी मौत हो गई थी। पांच आरोपियों में से प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सिंह यादव स्वर्गीय विजय बहादुर यादव व राम अचल पुत्र स्वर्गीय जसकरन यादव निवासीगण अशरफपुर थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। किंतु नामजद तीन आरोपी राकेश यादव ,अमरजीत यादव , तथा अनिल यादव निवासीगण महमूदपुर मजरे हेमनापुर पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर हैं आरोपियों की गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर आर बी सुमन ,वलीपुर चौकी इंचार्ज अनिल सक्सेना, हेड कांस्टेबल पवन यादव, कांस्टेबल पवन कुमार ,महिला कांस्टेबल सोनाली सिंह तथा अनीता मौर्या ने मुख्य भूमिका निभाई है।