पुलिस प्रशासन द्वारा लूट का खुलासा न होने पर सड़क पर उतरे कांग्रेसी , प्रदर्शन कर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन 2 दिन के भीतर करें लूट का खुलासा अन्यथा शहर होगा बंद : अभिषेक सिंह राणा

0
10

 

कादीपुर/सुल्तानपुर
जनपद में ध्वस्त लॉ एंड ऑर्डर को लेकर शनिवार को कांग्रेसी सड़क पर उतर गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी सड़क पर उतर गए और जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से हाथो में तख़्तियाँ लिए पैदल मार्च करते हुए लाल डिग्गी चौराहा, शाहगंज, होते हुए चौक पहुंचे, जहां व्यापारियों से ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ इस लड़ाई में समर्थन माँगा, उसके बाद कांग्रेसी गोलाघाट होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां पुलिस प्रशासन के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर घंटो सड़क पर बैठकर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया, उसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को 3 सूत्रीय ज्ञापन सौपा। बता दे कि शहर में विगत दिनों सर्राफा व्यापारी से हुई दिन दिहाड़े करोड़ों की लूट का खुलासा न होने व जनपद की ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर शनिवार को कांग्रेस मुखर हो गई, सैकड़ो कार्यकर्ता व नेताओं के साथ शहर के विभिन्न मार्गों पर जुलूस निकालकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। तत्पश्चात कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आये उप जिलाधिकारी सदर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जनपद में लगभग दो दर्जन बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया है लेकिन आज तक पुलिस अधीक्षक उन घटनाओं का खुलासा करने में असफल रहे हैं। जनपद में अपराध का अड्डा बना देने वाले पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों को तत्काल जनपद से हटाकर योग्य पुलिस अधीक्षक की तैनाती सुनिश्चित की जाय। 28 अगस्त को ठठेरी बाजार स्थित चौक में सराफा व्यापारी के यहां हुई करोड़ों की लूट की घटना को एक सप्ताह के भीतर खुलासा किया जाए। वहीं पूर्व में हुई अन्य घटनाओं का अतिशीघ्र खुलासा सुनिश्चित किया जाए। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, प्रशासन सत्ता पक्ष की कठपुतली बनकर रह गया है। सत्ता के ईसारे पर प्रशासन सिर्फ विपक्ष के नेताओं पर फर्जी मुकदमे लादकर उन्हें जेल भेजने का काम कर वाह वाही लूट रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि आज जिला प्रशासन अगर अपराध को नियंत्रण करने में ध्यान केंद्रित करता तो शायद जनपद की दशा और दिशा दोनों बदल गई होती,लेकिन प्रशासन की नाक के नीचे बदमाशों ने असलहे के बल पर दिन दिहाड़े करोड़ों की लूट की घटना को अंजाम दे दिया और पुलिस प्रशासन तमासबीन बना रहा, अभी 80 घंटे से अधिक का समय गुजर गया है लेकिन इसका खुलासा नहीं किया जा सका जो बेहद निंदनीय और चिंता का विषय है। वहीं उन्होंने कहा कि जनपद में अनगिनत लूट, हत्या, बलात्कार जैसी जघन्य घटनाएं दिन प्रतिदिन घटित हो रही है लेकिन उसे रोकने में पुलिस अधीक्षक पूरी तरह से असफल हैं। पुलिस अधीक्षक को एक 2 दिन के भीतर इस घटना का खुलासा करे अन्यथा हम कांग्रेस जन आगे की रणनीति तैयार कर व्यापारियों व आम जन के सहयोग से पूरे शहर को बंद करेंगे। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा अन्याय के खिलाफ खड़ी रहती है, जनपद में हुई बुधवार को दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी की दुकान में डकैती की घटना पुलिस के इकबाल पर सवाल उठ रहा है। घनी आबादी के बीच में सर्राफा व्यापारी भरत सोनी के दुकान में दिन दिहाड़े करोड़ की लूट हो गई और प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। 3 दिन बीत चुका है लेकिन अभी तक करोड़ों की हुई डकैती का खुलासा नहीं किया जा सका आखिर कप्तान साहब इतनी बड़ी घटना का खुलासा कब किया जाएगा। पूर्व नपा चेयरमैन प्रत्याशी वरुण मिश्र ने कहा कि पिछले 1 वर्षों में जनपद में अपराधियों ने एक से बढ़कर एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी उसे रोकने और उनका खुलासा करने में असफल है पुलिस अधीक्षक जब से कार्यभार संभाल रहे हैं तब से लगातार अपराधी बेखौफ हो गए हैं और लगातार गंभीर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं पुलिस अधीक्षक जवाब दें कि व्यापारी जब चौक में सुरक्षित नहीं है तो फिर कहां सुरक्षित है। योगेश सिंह ने कहा कि भाजपा शासन काल में सिर्फ गुंडे माफियाओं का बोलबाला है, जिसका प्रमाण 28 अगस्त को दिन दिहाड़े हुई करोड़ो लूट की घटना ने दे दिया है। इस मौके पर नफ़ीस फ़ारूक़ी,अनिल सिंह,हौसिला प्रसाद भीम,अरुण तिवारी,अतहर नवाब,राजेश तिवारी, फिरोज अहमद, पवन मिश्रा कटावा, सुब्रत सिंह सनी, योगेश पांडे, सिराज अहमद भोला,तेज बहादुर पाठक,पवन मिश्र कटावाँ, ममनून आलम, आवेश अहमद, अरशद पवार,मिर्जा अकरम बेग शराफातुल्लाह,समीर मिश्रा,दिनेश मिश्र,मोबीन अहमद,अवधेश गौतम गुड्डू जायसवाल,मनोज तिवारी,अम्बरीश पाठक,ज़ाकिर हसन मानस तिवारी मेराज अहमद लालता पाठक कमर ख़ान,शहबाज़ ख़ान,राम भवन पाण्डेय विभु पाण्डेय नंद लाल मौर्य मोहित तिवारी अरबाज ख़ान जय प्रकाश मिश्र मो आरिफ़ रितिक यादव दीपक सोनी सोहेल ख़ान मोहित तिवारी राम चंदर कोरी मो इक़बाल ग़ुलाम मोइनुद्दीन राहुल मिश्र इंद्रकेश शर्मा ओ पी दूबे नीरज सिंह हरीश चन्द्र दूबे विनय मिश्र वीरेंद्र तिवारी महेश मिश्र मो सलीम सौरभ तिवारी इमरान अहमद समेत सैकड़ो कांग्रेसी उपस्थिति रहे लोग शामिल रहे।

के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × three =