जौनपुर/खुटहन एक ओर जहां भाजपा के समस्त नेता प्रदेश में अपनी उपलब्धियों के गिनाने में लगी है तो वहीं दूसरी ओर जनपद जौनपुर के खुटहन पेट्रोल पंप के पास में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रमाशंकर यादव झूरी ने एकत्रित जनसमूह को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार में मोदी तथा प्रदेश में योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधते हुए कहा , योगी सरकार पर गाय और गोबर तथा धर्म के नाम पर जानता को गुमराह करने का आरोप लगाया l
प्रसपा प्रदेश सचिव ने योगी आदित्यनाथ को सवालों के घेरे में रखा और कहा कि जनता अब जागरूक हो चुकी है और वह अब बीजेपी के द्वारा खोलि गई धर्म की दुकान के बहकावे में नहीं आने वाली है, जनता अब जागरूक हो चुकी है और वह धर्म के बहकावे में लाकर न तो वोट हासिल कर सकते हैं , प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उज्जवला पर योजना कुटकी कसते हुए कहा की भोजन बनाने वाली देश की गरीब महिलाए जो लकड़ी से भोजन पका कर पेट पालती थी उन्हे फ्री में उज्ज्वला योजन के तहत गैस सिलेंडर बाट ने बाद अब वही सिलेंडर की कीमत 1000 रुपए प्रति सिलेंडर कर दिया जिससे गरीब महिलाएं के चिन्ता का विषय है वह इतना महंगा सिलेंडर कैसे खरीदें? इन्ही शब्दो के साथ मोदी सरकार पर एयरलाइंस, रेलवे, बिजली विभाग, आदि को अडानी अम्बानी के हाथो बेचने का आरोप लगाते हुए , लखीमपुर खीरी में अन्नदाता किसानों पर गाड़ी चढ़ा कर हत्या कर दिया गया और उनके परिजनों को जनप्रतिनिधियों से मिलने से रोक जाने के सन्दर्भ में कहा कि सरकार इस बात का डर है कि कही कानून व्यवस्था की कही पोल न खुल जाए तथा अपनी छवि को बचाने , तथा कमियां जाहिर न हो इस डर से मिलने से रोका गया। बिना किसी का नाम लिए प्रसपा प्रदेश सचिव ने कहा की एक विधायक के 20 वर्षो के कार्यकाल में अब तक शाहगंज विधान सभा में विकाश कार्य नहीं हुआ l अपने पार्टी से शाहगंज विधानसभा के भावी प्रत्याशी की दावेदारी करते हुए अपील की कि उन्हें और पार्टी को अपने बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाए , बारह अक्टूबर को प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव द्वारा निकाली जा रही रथ यात्रा को सामाजिक तथा सत्ता का परिवर्तन बताया और कहा कि यह यात्रा मथुरा से कन्नौज, इटावा,मैनपुरी से लखनऊ होते गाजियाबाद जाएगी जिससे जनता द्वारा सत्ता में परिवर्तन होगा , इस अवसर पर लक्ष्मीशंकर यादव, पप्पू गौतम, रामजी प्रजापति मोहम्मद असफक, जयसिंह व आदि लोग उपस्थित रहे l
संवाददाता / हीरा मणि गौतम
की एक रिपोर्ट