आजमगढ़: प्रयास सामाजिक संगठन की मासिक बैठक शारदा शिक्षण सेवा संस्थान, फरिहां, आजमगढ़ में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित लोगों ने संगठन द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की सराहना की और संगठन से जुड़ने का निर्णय लिया।
शारदा शिक्षण सेवा संस्थान के प्रबंधक विजय विश्वकर्मा ने कहा कि आज के समय में प्रयास द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि संस्थान भविष्य में भी प्रयास संगठन के साथ मिलकर समाज सेवा के कार्यों में सहयोग करेगा।
प्रयास सामाजिक संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि संगठन का उद्देश्य गांवों में छिपी प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें संबल प्रदान करना है।
इस अवसर पर आदित्य आजमी, डॉ शिवानंद यादव, डॉ कामरान फैजी, राम नगीना मौर्य, एडवोकेट चंद्रकेश कुमार, रुम्मू भाई, अबुल कैस, चन्द्रशेखर पटवा, सोनू गुप्ता, राजू कुमार, डॉ बेलाल अहमद सहित संस्था के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Reporting by S.K Sharma Azamgarh