जौनपुर –
प्रधानमंत्री योजनाओं के तहत महिलाओ को अनेकों प्रकार से लैब मानवी करने का कारण मोदी दो सरकार कर रही है जिसमें से आयुष्मान भारत आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी को लेकर प्रत्येक स्वास्थ्य केदो पर डॉक्टर और एन एम रखे गए है जिसको लेकर कुछ स्वास्थ उप केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं को लाभ मिल रहा तो वहीं कुछ केन्द्र पर अक्सर ताला लगा मिल ही जाता है आयशा ही एक मामला आरोग्य स्वास्थ्य उप केन्द्र लपरी में देखने को मिला जहां ताला लगा होने के कारण गर्भवती महिलाओं को समस्याओं का सामना पड़ा । स्वाथ उपकेन्द्र लपरी पर इलाज के लिए अाई गर्भवती महिलाओं का कहना है कि सुबह से ताला लगा होने के कारण दूर से अाई गर्भवती महिला ने इंतजार कर वापस चली गई वहीं पास के गांव से अाई गर्भवती महिलाओ ने इंतजार किया मीडिया से पूछे जाने पर बताया कि स्वास्थ उप केन्द्र पर किसी भी स्टाप के ना होने से दीवार पर लिखे गए नंबर पीड़ित महिला के द्वारा बात करने पर कहा गया कि कल छठ पूजा की छुट्टी होने के कारण आज कोई स्टाफ नहीं आया है और जौनपुर में होने की बात कहते हुए आने का आश्वासन दिया गया । खबर लिखे जाने तक कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं था अगर इसी प्रकार की लापरवाही होती रही तो एक साथ दो मासूम जिदंगी का जिम्मेदार कौन होगा यह एक सोचने का विषय है ।