सुल्तानपुर/अशोक धम्म विजयदशमी के उपलक्ष्य में 23 अक्टूबर को विजयदशमी समारोह कार्यक्रम को लेकर महान हुबराज मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल आजाद नगर खुशामद पुर अखंड नगर के प्रांगण में बुध्दांकुर भीम ज्योति सेवा संस्थान मीरपुर प्रतापपुर के द्वारा एक बैठक बुलाई गई । बैठक में समिति के अधिकांश पदाधिकारी मौजूद हुए। अशोक धम्म विजयदशमी का कार्यक्रम कैसे सफलतापूर्वक संपन्न हो इस विषय पर चर्चा परिचर्चा की गई। तथा कार्यक्रम की तैयारी की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में बुद्धांकुर भीम ज्योति सेवा संस्थान के अध्यक्ष माननीय निर्मल बौद्ध, उपाध्यक्ष अच्छेलाल मौर्य एवं डॉ जयंती प्रसाद ,सलाहकार माननीय प्रह्लाद बौद्ध, लेखाकार माननीय राम नयन अध्यापक ,महेंद्र कुमार प्रधान अलाउद्दीनपुर ,सेवानिवृत्त इंजीनियर माननीय हीरालाल बौद्ध ,माननीय भगवानदीन यादव, माननीय रमाकांत अध्यापक , माननीय राम नायक अध्यापक, डॉ घनश्याम बौद्ध तथा अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में लोगों को आमंत्रित करने के लिए आमंत्रण कार्ड भी दिया गया । अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में पहुंच सके इसके लिए बैठक में अध्यक्ष निर्मल बौद्ध के द्वारा यह निवेदन किया गया, कि हमारा उन सभी लोगों से निवेदन है कि जिनको भी यह कार्ड मिलता है या इस कार्यक्रम की सूचना उन्हें किसी प्रकार से मिलती हैं तो अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की कृपा करें। एवं समाज में समतामूलक समाज की स्थापना व बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाने में सहयोग करने की कोशिश करें।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर