प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

0
25

सुल्तानपुर 12 सितम्बर 2023 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय की अगुआई में सैकड़ो शिक्षकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन देने का मुख्य उद्देश्य बदायूं के भ्रष्ट और निरंकुश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही और निर्दोष शिक्षक के निलंबन के निरस्त करने की मांग ।ध्यातव्य है 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर पूरा देश शिक्षक सम्मान समारोह कर शिक्षकों को शुभकामनाएं दे रहा था।बदायूं बी एस ए ने निरपराध शिक्षक को निलंबित कर शिक्षक दिवस का मजाक उड़ा रहे थे। बी एस ए की इस कार्यशैली से पूरे प्रदेश के शिक्षक क्षुब्ध है । प्रदेश के शिक्षक समुदाय में आक्रोश व्याप्त है ।इस घटना का संज्ञान लेते हुए प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद शर्मा ने त्वरित प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक बुला कर बदायूं के बी एस ए के विरुद्ध संघर्ष का ऐलान कर दिया।जनपदीय प्रवक्ता निज़ाम खान बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष के निर्देश के क्रम में जिले के शिक्षक बी एस ए बदायूं के विरोध प्रदर्शन में 13 सितम्बर को जिलाधिकारी को माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया । 20 सितम्बर को पूरे प्रदेश के शिक्षक बदायूं बी एस ए कार्यालय का घेराव करेगे। सुल्तानपुर के शिक्षकों का दल 19 सितम्बर बदायूं के लिए रवाना होंगे। जनपद से हजारों शिक्षक का कारवां बदायूं के लिए कूच करेगा। सभी ब्लॉक अध्यक्ष एव तहसील प्रभारी बदायूं चलने के लिए शिक्षकों की सूची शीघ्र जिला कार्यसमिति को सौंपने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर जिला मंत्री हृषिकेश भानु सिंह,वीरेंद्र नारायण मिश्र, प्रशांत पाण्डेय,जय प्रकाश वर्मा रवींद्र प्रताप सिंह,अनिल यादव,केदारनाथ दुबे,विजय प्रताप यादव,हेमन्त यादव,धीरेन्द्र राव,बिमलेश कुमार,दिव्यांश विक्रम सिंह,राज कुमार यादव,शिव नारायण वर्मा,विपिन सिंह आदि ने वर्चुअल मीटिंग में भाग लिया।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In