प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने भाजपा प्रत्‍याशी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया

0
9

गाजीपुर। जनपद मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने शनिवार को भाजपा प्रत्‍याशी पारसनाथ राय के समर्थन में आरटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, वोट और सत्ता के लिए सपा और कांग्रेस कुछ भी कर सकते हैं। सपा के शहजादे ने कभी कहा था कि, माफिया की इंट्री पर रोक लगाएंगे लेकिन उन्हें ही गोद में बैठाया। उन्होंने माफियाओं को पाला-पोशा। इंडिया गठबंधन में जितनी पार्टियां हैं उनमें अवगुड़ हैं, वो घोर सांप्रदायिक, जातिवादी, परिवादी हैं। बाबा साहेब को भारत रत्न को कांग्रेस ने नहीं देने दिया था। दलित राष्ट्रपति को हराने के लिए एकजुट हो गए थे। इंडिया गठबंधन के लोग दलितों और पिछड़ों का आरक्षण लूटने में लगे हैं। पीएम ने कहा कि, कांग्रेस ने हमारे सेना के जवानों की तश्या का माखौल उड़ाया था। उन्हें मुर्ख बनाने का भरसक प्रयास किया था। 2013 में भाजपा ने मुझे पीएम पद का प्रत्याशी बनाया तो हरियाणा में मैंने वन रेंक वन पेंशन लागू करने का एलान किया था। परिवार वादी के नेता अपने परिवार के लिए महल पर महल बनाते गए। लेकिन, गांव के गरीब, किसान, वंचित लोग जीवन की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए परेशान थे। पीएम मोदी ने कहा कि, पहले माफिया लाल बत्ती में घूमते थे। दंगों को यूपी की पहचान बना दिया गया था। इसका नुकसान व्यापारियों- कारोबारियों को होता था। सपा ने माफियाओं को पाला-पोसा, टिकट दिया। उन्होंने कहा कि, सपा और कांग्रेस में कुछ आदतें मिलती हैं। पहला परिवारवादी, दूसरा जातिवादी और तीसरा भ्रष्टाचार। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, मोदी जबतक जिंदा है, तबतक एससी-एसटी का आरक्षण नहीं छीनने दूंगा। वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है। पीएम मोदी ने कहा आप याद करिए कांग्रेस कैसे सरकारें चलाती थी। ताड़ीघाट का शिलान्यास गहमरी बाबू ने कराया था। लेकिन छह दशक तक ये काम लटका रहा। कितनी सरकारें आईं और चली गईं। लेकिन, पुल नहीं बना। ये पुल तब बना जब आपने मोदी को सेवा करने का मौका दिया। यह मेरा सौभाग्य था कि बाबू जी का सपना साकार किया और यहां आकर उद्घाटन किया। काम लटकाने और हक मारने में कांग्रेस को महारत हासिल हैं। कांग्रेस ने हमारे सेना के जवानों को वन रैंक व पेंशन नहीं लागू करने दिया था। सीएम योगी ने कहा आज पटाखा फूटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है कि हमने कुछ नहीं किया। समाजवादी पार्टी ने आतंकवादियों के मुकदमों को वापस लेती थी, अब मोदी मुंहतोड़ जवाब देते हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में विकास का कार्य हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल के माफियाओ का सफाया हो गया है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्या, लोकसभा प्रभारी आरपी कुशवाहा, राकेश त्रिवेदी, एमएलसी चंचल सिंह, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह, पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, पूर्व जिलाध्‍यक्ष कृष्‍णबिहारी राय, भानूप्रताप सिंह, अभिनव सिन्‍हा, सरिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अजय कुशवाहा, ओमप्रकाश राजभर, बेदी राम, लल्लन राजभर आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता जिलाध्‍यक्ष सुनील सिंह ने किया।

जय प्रकाश चन्द्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fourteen − three =