प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पर खोलेंगे गर्भवती महिलाओं का खाता

0
77

अम्बेडकरनगर। वर्तमान माह की नौ तारीख को रविवार है। इसके चलते हर माह की नौ तारीख को आयोजित होने वाला प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस 10 जनवरी को आयोजित होगा। इस बार का अभियान खास होगा। कारण इस दिन गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ उनके लिए संचालित योजनाओं का धन लाभ बैंकों के माध्यम से देने के लिए उनका बैंक खाता भी खुलवाया जाएगा। गर्भवती महिलाओं का बैंक खाता जीरो बैलेंस पर खोला जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की चाहत है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना समेत सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ महिलाओं को अवश्य मिल सके। इन सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए बैंकों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं के खाते खुलवाए जाएंगे। जिले के विभिन्न बैंक स्टॉल लगाकर उन सभी गर्भवती महिलाओं के खाते खोलेंगे जिन गर्भवती महिलाओं का खाता बैंक में उपलब्ध नहीं है। बताया कि इस बार के मातृत्व दिवस पर ऐसे सभी गर्भवती महिलाएं अपना खाता खुलवा सकती हैं।11 अस्पतालों में लगेगा बैंकों का स्टॉल: अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच और योजना के नोडल अधिकारी डॉ सालिकराम पासवान ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के आयोजन का मुख्य उदेश्य संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना और मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करना है। इस दिन हर गर्भवती की पांच जांचें होती हैं। ब्लड प्रेशर, ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, हीमोग्लोबिन जांच और अल्ट्रासाउंड नि:शुल्क होता है। उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं की पहचान कर उन्हें उच्च चिकित्सा केन्द्रों पर रेफर किया जाता है। बताया कि 10 जनवरी को 11 अस्पतालों में बैंकों का स्टॉल लगेगा। जहां गर्भवती महिलाओं का खाता खोला जाएगा।

In