अकबरपुर की तरफ से जलालपुर आ रही प्राइवेट बस अचानक पेड़ से टकरायी कई लोग घायल

0
112

जलालपुर/अंबेडकरनगर

घटना लगभग 6:00 बजे जलालपुर तहसील के अंतर्गत कादीपुर मोड़ के सामने अकबरपुर की तरफ से आ रही बस यूपी ४५ टी ०१२६ अचानक खाई की तरफ गिरकर पेड़ से टकरा गई मौके पर चालक फरार हो गया आनन-फानन में ग्रामवासी ने लोगों की जान बचाने में एकजुटता दिखाई मौके पर 112 नंबर की पुलिस रविंद्र पाल सिंह ,चालक दशरथ लाल पहुंचकर मौके का जायजा लेते हुए लोगों के घायल होने का हालचाल पूछा, अंजनी शांति रोशनी, मनीषा, अलका ,शिखा, जिकरा ,रेशमा ,प्रमिला मेयो हॉस्पिटल नगपुर जलालपुर में इलाज चल रहा है ।

जलालपुर से अमरजीत की रिपोर्ट

In