फाल्ट ठीक करते समय करंट की चपेट में आने से प्राइवेट लाइनमैन झुलसा, मौत

0
244

जयसिंहपुर/सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना अंतर्गत ग्राम रामनाथपुर में बिजली ठीक करते समय एक प्राइवेट लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। बीते दिनों तेज आंधी तूफान की वजह से तमाम जगहों की बिजली खराब हो गई थी। जिसके कारण सप्लाई नहीं चल पा रही थी। इसी सिलसिले में ग्राम रामनाथपुर में बिजली ठीक करने के लिए हाईटेंशन वोल्टेज वाले खंभे पर एक प्राइवेट लाइनमैन चढ़कर बिजली ठीक कर रहा था की अचानक बिजली आने की वजह से वह झुलस गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक लाइनमैन की पहचान दिलीप कुमार उर्फ लल्लू पुत्र शीतला प्रसाद ग्राम खपराडीह के रूप में हुई है ।बिजली विभाग के इंजीनियरों ने घटना के बाद अपना गिरेबान फंसता देख विभागीय संलिप्तता से इन्कार कर दिया है, उनका कहना है कि मृतक का विभाग से नहीं कोई नाता नहीं है। थोड़ी देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया।

किसी तरह से लाइनमैन की लाश को नीचे उतारा गया।

रिपोर्ट– अशोक कुमार के मास न्यूज़

In