अंबेडकर नगर के अल्पसंख्यक कमेटी के लोगों ने प्रियंका गांधी के बधाई संदेश और उनकी तरफ से भेजी गई चादर को लेकर साहिबे सज्जादा नशी मोतवल्ली आस्थाने आलिया सैयद शाह मोहीयुद्दीन अशरफ को प्रियंका गांधी की भेजी चादर भेंट की और देश में अमन चैन की दुआ मांगी । दरगाह शरीफ में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम साहब के दिशा निर्देश पर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी द्वारा भेजे गए बधाई संदेश को लेकर जिला चेयरमैन अल्पसंख्यक कांग्रेश अंबेडकरनगर मोहम्मद जियाउद्दीन अंसारी साथ में पूर्व जिला अध्यक्ष टांडा सैयद मेराजुद्दीन किछौछा वी कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव इमरान गांधी जी साथ में जिला महासचिव अल्पसंख्यक मौलाना मोहम्मद आजम जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोहम्मद अकबर खान मौलाना मोहम्मद नदीम सोनू अंसारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
दरगाह शरीफ के मोतवल्ली आस्थाने आलिया सैयद शाह मोहीयुद्दीन अशरफ को प्रियंका गांधी ने भेंजीं चादर और मांगी देश के लिए अमन चैन की दुआ
In