प्रियांशी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

0
160

अंबेडकरनगर

बीमारियो से निजात दिलाने के लिए क्षेत्र में लोगों को समय पर इलाज़ देने के लिए ग्राम पंचायत रतना के (बटाउबीर) में प्रियांशी क्लीनिक खोला गया। जिससे क्षेत्र के लोगों के साथ साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे नज़दीक होने के कारण राहगीरों को भी समय पर इलाज़ मिल सकें। लोगों को हर समय इलाज़ मिल सकें इसके लिए इमरजेंसी सेवा 24 घण्टे उपलब्ध रहेंगी। महिला सम्बन्धित समस्त रोगों का इलाज़ स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा किया जाएगा। जिसका उद्घाटन डा. के एन त्रिपाठी आज़मगढ़, डा. एम एस दूबे गोरखपुर, डा. आर. पी यादव महाराजगंज ने संयुक्त रुप से किया। इस मौक़े पर क्लीनिक के ऑनर डा. एस. पी. यादव चैनपुर, डा.विजय प्रजापति, डा.पी एन त्रिपाठी, डा. दिवाकर सिंह, गुड्डू यादव, अश्विनी कुमार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चैनपुर, जंत्री यादव अजमलपुर, हरिलाल, सहित क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eighteen − five =