ग्रामीणों से सामंजस्य स्थापित करके बेहतर सेवाएं प्रदान करेंगे प्रोबेशनरी ऑफिसर- क्षेत्रीय प्रबंधक

0
84

जौनपुर- यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा संचालित बैच 2020 के प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए पांच दिवसीय रूरल इमर्शन प्रोग्राम का उद्घाटन करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक रजत कुमार नंदा ने कहा कि नए प्रोबेशनरी अधिकारी प्रशिक्षित होकर अपनी अपनी शाखाओं में जाकर ग्रामीणों से आपसी सामंजस्य स्थापित करके ग्रामीणों को यूनियन बैंक की बेहतर सेवाएं प्रदान करेंगे और बैंक की योजनाओं और सुविधाओं के बारे में ग्राहकों को बताएंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजा-अर्चना के साथ किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुल यूनियन बैंक की 4000 से अधिक शाखाएं हैं इस ट्रेनिंग के द्वारा बैंक के नए प्रोबेशनरी अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान अपनी तैनाती के अनुसार अपनी अपनी शाखाओं में प्रशिक्षण लेकर जाएंगे और ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों से सामंजस्य बढ़ाने के लिए इन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा जो नई ऊर्जा लेकर जाएंगे और नए व्यक्तियों से मिलेंगे। बैंक की सुविधाओं और योजनाओं के बारे में लोगों से बताएंगे। उन्होंने इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा अर्चना करके किया। उन्होंने बताया कि उत्तर भारत से यह सभी अधिकारी आए हैं और प्रशिक्षित होकर अपनी अपनी शाखाओं में जाएंगे। गौरतलब है कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 दिनों तक चलेगा। जिसके उपरांत प्रशिक्षित लोग अच्छे तरीके से अपनी सेवा दे पाएंगे।
तहसील शाहगंज संवाददाता विनोद कुमार

In