बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाला गया जुलूस ए मुहम्मदी सल्लल्लाहु वालेही वसल्लम सुबहे बहारा का जुलूस

0
47

जलालपुर/अंबेडकर नगर

जलालपुर कस्बे में आखरी पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु वालेहि वसल्लम की यौमे विलादत पर जुलूसए मुहम्मदी सल्लाहु वालेहि वसल्लम सुबह ए बहारा का जुलूस मोहल्ला काजीपुरा मैदान से निकलकर मोहल्ला दलाल टोला उर्दू बाजार मुहल्ला पश्चिम तरफ वाजिदपुर होते हुए अकबरपुर रोड जमालपुर चौराहा बसखारी रोड मोहल्ला पश्चिम तरफ होते हुए मोहल्ला काजीपुरा में समाप्त हुआ जुलूस में प्रमुख रूप से कारी यासीन, मौलाना इमादुद्दीन, मौलाना कमरुज्जमा, बदरुद्दीन, हर्सुजमा, अजमल निजामी, हाजी मुकद्दसीन, अंसार अहमद ,बदरुद्दीन, तारिक, आदि हजारों लोग शामिल रहे रिपोर्ट-मो.खालिक

In