राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बैनर तले हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में निकाला गया जुलूस

0
121

सुलतानपुर/दोस्तपुर

नवरात्र के अवसर को देखते हुए कादीपुर क्षेत्राधिकारी शिवम् मिश्रा ने सभी चिकन मटन की दुकानों को बंद करने के लिए सभी से आग्रह किया जिस पर सभी लोगो ने अपनी स्वेच्छा से दुकान बंद कर भाई चारे का सन्देश दिया। वही क्षेत्राधिकारी के इस कार्य शैली से दोनों संप्रदाय के लोगों ने स्वागत किया ।
आज हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ दोस्तपुर द्वारा पथ संचलन का भव्य कार्यक्रम प्रतिपादित किया गया।
जिसमें सभी राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के परिवार के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । इसकार्यक्रम में विभाग प्रचारक, जिला प्रचारक, जिला संघचालक, नगर संघचालक आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।।
संचलन सरस्वती शिशु मंदिर दोस्तपुर से प्रारंभ होकर चौराहा से होते हुए अस्पताल रोड से नई बाजार की ओर और फिर बाजार में संचालित हुआ।।
नगर के व्यापारी बंधु द्वारा स्थान राजेश त्रिपाठी सभासद आशुतोष पाठक स्थान पर पुष्प वर्षा भी कई स्थानों पर हुआ जिसमें पुष्प वर्षा में अनिल बरनवाल, राज मेडिकल, श्याम लाल अग्रहरि, अजय सोनी, प्रताप कसेरा, बबलू पंसारी, मन्नु सेठ, कक्कू अग्रहरि, अजय कसौधन, बबलू सेठ, संजय कसौधन आदि व्यापारी गण के सौजन्य से पुष्प वर्षा जल वा मिष्ठान वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के भव्य आयोजन में प्रशासन ने भी भरपूर सहयोग किया।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In