सुलतानपुर/कादीपुर
सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली अंतर्गत सुरपुर बाजार मे मुहर्रम के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ बड़े ही शांतिपूर्ण माहौल के साथ ताजिया जुलूस निकाला गया। माहौल को शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए सुरपुर चौकी प्रभारी बड़ी ही सक्रियता के साथ माहौल को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखा। ताजिया जुलूस में लोगों ने छप्पन छुरी, चाकू बाजी, तलवार बाजी, लठ्ठबाजी का करतब दिखाते हुए हाय हसन हाय हुसैन का उद्बोधन करते कर्बला में पहुंच कर दफन किया गया।
In