जौनपुर-
कुलाधिपति निर्देशित कार्यक्रमों हेतु समन्वयक नियुक्त में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने राज्यपाल/कुलाधिपति निर्देशित समस्त कार्यक्रमों की व्यवस्था को व्यवस्थित करने तथा विश्वविद्यालय के द्वारा लेपालक लिए गए गाँव के कार्यक्रम क्षय रोगी व आंगनवाड़ी केंद्र कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नियुक्ति प्रो. राकेश कुमार यादव, प्रोफेसर- इतिहास विभाग,गाँधी स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज समोधपुर, जौनपुर को समन्वयक नियुक्त किया है।इस आशय का कार्यालय आदेश कुलसचिव महेंद्र कुमार ने दिनांक 31 जनवरी, 2023 को जारी किया।
प्रो.राकेश कुमार यादव अपने महाविद्यालयीय उत्तरदायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ उक्त समस्त गतिविधियों का निष्पादन एनएसएस भवन से करते हुए उक्त कार्यों की नियमित रिपोर्टिंग कुलसचिव/कुलपति कार्यालय को करेंगे।