गौराबादशाहपुर नगर पंचयात में सभासदों का विरोध प्रदर्शन 

0
281

जौनपुर /नगर पंचयात गौराबादशाहपुर में सभासदों की आज तीसरी बोर्ड बैठक थी जिसमें सभासदों ने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया और सभासदों का कहना है की गौराबादशाहपुर नगर पंचयात के नगर अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी अनुपम सिंह के द्वारा बिना उपस्थिति और बैठक के ही रजिस्टर पर हस्ताक्षर करा लिया जाता है। और अपने मनमानी ढंग से वार्डों में काम करना चाहते है। लेकिन हम सभासद चाहते है की बिना हम लोगों के प्रस्ताव से कोई काम नहीं होना चाहिए।ताकि सरकारी कोष का वार्डों में सही इस्तमाल हो सके वार्डों का विकास हो।बैठक में उपस्थित रहे सभासद संघ अध्यक्ष,मो० आसिफ़,देवेंद्र पाल,सिकंदर यादव शीषवंश सिंह ,सुमन गुप्ता ,अतिक अहमद ,शबीना अंसारी ,अनुपमा भारती ,मनोज यादव ,मनीष कुमार ,सरिता आदि लोग

In