नागपुर में RSS कार्यालय पर प्रोटेस्ट सफलता पूर्वक हुआ सम्पन्न,काफ़ी संघर्षो के बाद

0
181

Nagpur/बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा। वामन मेश्राम ने ६ अक्टूबर को दीक्षा भूमि पर महारैली का आयोजन किया था,जिसमें लाखों समर्थकों ने भाग लिया लेकिन महाराष्ट्र पुलिस ने हर सम्भव कोशिश की बहुजन आंदोलन को रोकने के लिए लेकिन पूरे देश कार्यकर्ता नागपुर दीक्षा भूमि पहुँच कर इस आंदोलन को सफल बनाने का काम किया। जब कि सैकड़ों कार्यकर्तायों ने अपनी गिरप्तारी भी दी यह तक की बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा। वामन मेश्राम को भी पुलिस ने आरेस्ट कर लिया था लेकिन कुछ समय के बाद उन्हें भी रिहा कर दिया गया। बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अपने हक़ और अधिकार के लिए संघर्ष करना होगा

In