ईवीएम के विरोध में जनजागृति का कार्यक्रम चलो गांव की ओर के माध्यम से किया गया संपन्न

0
52

शाहगंज/जौनपुर
खुटहन ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत मलूकपुर गांव में भारत मुक्ति मोर्चा एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वाधान में एक दिवसीय जनजागृति कार्यक्रम एवीएम के विरोध में किया गया ।
आपको बताते चलें कि आजकल भारत में ईवीएम के द्वारा हो रहे चुनाव को लेकर लोगों में असामंजस्य फैला हुआ है। जनजागृति के तत्वाधान में पिछड़ा वर्ग मोर्चा शाहगंज तहसील संयोजक श्रीपति मौर्या का कहना है कि ओबीसी की जाति आधारित गिनती ना करने के विरोध में आज ओबीसी के साथ नाइंसाफी हो रही है सन् 1931 तक ओबीसी की जाति आधारित गिनती लगातार होती रही तथाकथित आजादी के बाद वह गिनती बंद कर दी गई कांग्रेस और भाजपा ने ओबीसी के साथ बहुत बड़ी धोखेबाजी की है। आर एस एस और भाजपा खुलकर ओबीसी की जाति आधारित गिनती का विरोध करते हैं न्यायपालिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ओबीसी की जाति आधारित गिनती ना करने के संदर्भ में हलफनामा तक दिया गया था। यह सब मोहन भागवत के कहने पर किया गया था। इसलिए की आर एस एस के कार्यालय पर मोर्चा लेकर जाना जरूरी था। इसलिए समस्त जनता को जागना पड़ेगा। वहीं समाजसेवी डॉ भंडारी जी का कहना है कि ईबीएम को आर एस एस बीजेपी भी इस्तेमाल कर रही है सन 2004 के चुनाव में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर ईवीएम को लाया गया कांग्रेस ने सन 2004 और सन 2009 को ईवीएम का इस्तेमाल करते हुए चुनाव जीता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस घोटाले का सबूत इकट्ठा किया और सुप्रीम कोर्ट को दिए सुब्रह्मण्यम स्वामी के सबूतों को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार किया और केवल ईवीएम मशीन के द्वारा फ्रीफेयर और ट्रांसफरंस पारदर्शी चुनाव नहीं हो सकता और फ्रीफेयर ट्रांसफरंस चुनाव के लिए ईवीएम मशीन के साथ पेपरट्रेल मशीन लगानी होगी यह सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया था। कांग्रेस ने ईवीएम मशीन में घोटाला किया इसकी वजह से कांग्रेस को आर एस एस भाजपा से समझौता करना पड़ा और आर एस एस भाजपा ने कांग्रेस के साथ समझौता करके सन 2014 और सन 2019 को ईवीएम घोटाला करने के लिए कांग्रेस को रजामंद किया मगर 24 अप्रैल 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने वामन मेश्राम की केस में 100%प्रतिशत पेपरट्रेल मशीन लगाने का आर्डर दिया और सन 2019 को आर एस एस भाजपा का घोटाला करके चुनाव जीतना संभव हो गया इसलिए आज भाजपा ने समझौते के अनुसार कांग्रेस को सन् 2019 के चुनाव में मदद करने के लिए कहा कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी के द्वारा वामन मेश्राम के केस के विरोध में केस दायर किया और पेपर ट्रेल के रिकाउंटिंग के बजाय ईवीएम मशीन के साथ 50 फीसद मिलान करने की मांग की। 8 अप्रैल 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने मिलान करने की बात को स्वीकार किया और 1 फीसद वोटो का मिलान करने का आदेश दिया और 100 फीसद रिकाउंटिंग के आर्डर को साइड कर दिया इस वजह से भाजपा को चुनाव जीतना संभव हुआ 140 करोड़ लोगों के लोकतंत्र को भाजपा ने धोखा करके लोकतंत्र की हत्या कर रही है ।तब से लेकर अब तक चलो गांव की ओर के माध्यम से गांव-गांव तक यह आवाज पहुंचाई जा रही है इस कार्यक्रम के नेतृत्व में राम अजोर नेता, त्रिभुवन गौतम,सुनील कुमार,दीपचंद आदि गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।
संवाददाता विनोद कुमार

In