लाखों रुपए खर्च कर शो पीस बना सार्वजनिक पिंक शौचालय

0
53

गाजीपुर। जनपद के सदर तहसील अंतर्गत सिंचाई विभाग चौराहे पर महिलाओं के लिए बनाया गया सार्वजनिक पिंक शौचालय जिसको कई लाख रुपए खर्च करके बनाया गया है, जो शो पीस बनकर रह गया है। यह सार्वजनिक पिंक शौचालय देखरेख के अभाव में बदहाल पड़ा हुआ है, और उसपर ताला लटक रहा हैं। आपको बताते चलें कि, इसका निर्माण स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत, नगर पालिका परिषद द्वारा कराया गया है। जिसका लोकार्पण सरिता अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के कर कमल द्वारा 7 दिसंबर 2018 को संपन्न हुआ, जिससे शहर एवं आने-जाने वाली महिला राहगीरों को सुविधा मिल सके। लेकिन अधिकारियों के नाक के नीचे बने इस सार्वजनिक पिंक शौचालय पर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं जाता है, जबकि इस रास्ते से अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। जिसकी वजह से यहा आने जाने वाले शहरी एवं बाहरी महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए इस सार्वजनिक पिंक शौचालय का उद्घाटन किया गया था, उसका कोई बेनिफिट महिलाओं को मिलता हुआ नजर नही आ रहा है।

जय प्रकाश चन्द्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

six + 20 =