टूटी सड़कों की हाल पर जनता परेशान,कब होगा जनता के इंतजार का समाधान

0
72

शाहगंज/ जौनपुर

शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत तिघरा से खेतासराय मार्ग कभी भी विकास को लेकर जनता की उम्मीदों पर कायम नहीं हुआ कई वर्षों से जनता सड़कों के गड्ढे व कंकड़ पत्थरों के ठोकरो के दर्द से समझौता कर रही है किसी का भी नजर तिघरा से खेतासराय मार्ग के विकास पर नहीं पड़ रहा है अब जनता के दर्द को कौन सुने आखिर जनता के टैक्स के पैसे का क्या हिसाब होता है।
आपको बताते चलें कि तिघरा से खेतासराय मार्ग की दुर्दशा इतनी खराब है कि जनता इस दर्द का सामना कर रही है कभी भी अगर सड़क बनने की बात किया जाए तो खेतासराय से नौली तक सड़कों को रिपेयर करके सुधार दिया जाता है। जनता का कहना है कि नौली से लेकर तिगरा और ज्यादातर बड़नपुर में सड़कों का हालात बहुत ही नाजुक है दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है जनता के द्वारा जो टैक्स का पैसा वसूला जाता है सरकार द्वारा उसका दुरुपयोग किया जा रहा है विकास के मायने सिर्फ नेता गणों की भाषण बाजी में ही पूरा होता है कई वर्षों से जनता का इंतजार खत्म नहीं हुआ जब भी कोई काम होता भी है तो आधा अधूरा काम करके खत्म कर दिया जाता है और इस पर किसी की नजर नहीं कि चलते हुए राहगीरों के दर्द को महसूस करें और सड़कों पर चल रही ओवरलोडिंग गाड़ी गिट्टी और बालू को ज्यादा लोडिंग होने पर सड़कों पर चलने से सड़कें धसने के संभावनाएं बनी रहती हैं गिट्टियां उखड़ जाते हैं इस पर भी सरकार की नजर नहीं ओवरलोडिंग ट्रक के द्वारा सड़कों की दुर्दशा का कारण बताया जा रहा है।

संवाददाता विनोद कुमार

In