पुलिस लाइन जनपद सुलतानपुर में परेड ग्राउंड रिजर्व पुलिस लाइन में मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

0
3

 

सुल्तानपुर/आज दिनांक-26.01.2025 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर परेड ग्राउण्ड रिजर्व पुलिस लाइन जनपद-सुलतानपुर में सुव्यवस्थित ढंग से सादगी व उत्साहपूर्वक परेड का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0राज्य मंत्री(अल्पसंख्यक कल्याण,मुस्लिम वक्फ एवं हज उत्तर प्रदेश सरकार) महोदय श्री दानिश आजाद अन्सारी द्वारा कार्यक्रम में शिरकत किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कुँवर अनुपम सिंह जनपद सुलतानपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सुलतानपुर द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गयी तत्पश्चात परेड का निरीक्षण कर परेड के मंच से गुजरने पर “दाहिने देख” की कार्यवाही का अभिवादन स्वीकार किया गया। परेड में पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों की टोलियां, NCC टोली , आपात सेवा 112 की दो पहिया व चार पहिया पीआरवी, कमांडो दस्ता(स्वाटी टीम) , महिला प्रबला दस्ता, रेडियो यूनिट,फील्ड यूनिट, दंगा नियंत्रण वाहन, फायर सर्विस ,मिशन शक्ति टीम आदि शामिल रहीं। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शपथ-पत्र का वाचन कर परेड में शामिल टोलियों को संविधान की शपथ दिलाई गयी।तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में परेड की सराहना करते हुये जवानों के जज्बे का उत्साहवर्धन कर पुरुस्कृत किया गया। परेड कमाण्डरगणों 1. क्षेत्राधिकारी लम्भुआ श्री अब्दुस सलाम , 2. उ0नि0 श्री रजेश कुमार(प्रतिसार निरी0 ) 3. उ0नि0 श्री अमित सिंह(शिवगढ) आदि , को प्रशस्ति-पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।अन्त में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सुलतानपुर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपनी गरिमामयी उपस्थिति से परेड में सम्मिलित जवानों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

12 − eleven =