पूर्व सांसद व वर्तमान विधायक रमाकांत यादव से मिले पूर्वांचल किसान नेता वीरेंदर यादव ,सूखा घोषित संबंध में सौंपा ज्ञापन।

0
135

आजमगढ/पूर्वांचल किसान नेता वीरेंदर यादव ने वर्तमान विधायक पूर्व सांसद रमाकान्त यादव के आवास पर जाकर जनता के हित के लिए 15 जून से 15 जुलाई तक मानसून न आने से किसानों का अब तक करीब 30 प्रतिशत फसल खराब हो गई हैं ,उनका जो नुकसान हुआ है उसके लिए राज्य सरकार मंडल के सभी जिलों को सुखा घोसित करे। किसान नेता ने फूलपुर विधायक को पत्रक देकर सरकार के प्रति किसानों के प्रति बीजेपी सरकार की असंवेदनशील रवैया होने से नाराजगी जाहिर किया। वहीं आजमगढ के पूर्व सांसद वर्तमान विधायक “फुलपुर” रमाकान्त यादव ने बिना देर किए मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल अपने लेटर में मुख्यमंत्री व राज्यपाल को लिखित संदेश के माध्यम से मामले को संज्ञान लेने का आग्रह किया हैं। और फूलपुर विधायक रमाकांत यादव ने कहा कि आजमगढ समेत मंडल के सभी जिले को सुखा घोसित करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री व राज्यपाल को अपने लेटर हेड पर पत्र लिखा और सदन में “किसान ” के नुकसान पर एक विशष सत्र बुलाई जाने की अपील किया ताकि किसानों का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई हो और फूलपुर विधायक ने एक बार फिर कहा कि,हम अपने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव से मांग करेंगे कि किसान के नुकसान पर एक चर्चा हो ,किसानों के नुकसान का भरपाई हो सकेगा।

In