कादीपुर /जयसिंहपुर
- सुल्तानपुर जनपद मे जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरसिंहपुर चौराहे पर पुलिस चौकी के चंद कदम की दूरी पर चोरों ने चार दुकानों का ताला तोड़कर हाथ साफ़ कर दिया दूसरी घटना वही से कुछ ही दूरी पर बिरसिंहपुर से दोस्तपुर मार्ग पर रघुवंश मैरिज लॉन सराय के पास से चोरों ने दिनदहाड़े एक मोटरसाइकिल पर भी हाथ साफ कर दिया! दरअसल मामला जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरसिंहपुर पुलिस चौकी का है सेमरी बिरसिंहपुर रोड पर शेषनाथ सिंह पुत्र केसरी प्रसाद सिंह ग्राम निदुरा की चार कमरों की दुकान है। जिसमे से एक कमरे मे उनका खुद का व्यवसाय था तथा अन्य तीन कमरे में से दो कमरे राजन विश्वकर्मा पुत्र रामखेलावन विश्वकर्मा निदुरा तथा एक कमरा कन्हैया पुत्र शिवपूजन ग्राम बिरसिंहपुर को किराए पर दिए थे जिसमें वे लोग अपना व्यापार चलाते थे सुबह जब वे लोग अपनी दुकान पर पहुंचे तो वहां पर शटर का ताला टूटा मिला व्यापारियों ने जब दुकान के अन्दर देखा तो उसमें से हजारों के समान गायब मिला जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय चौकी पर तैनात पुलिस वालों को दी वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह चोरी की कोई नई घटना नहीं है दो माह पूर्व मे भी यहां पर चोरी हुई थी ऐसे ही इन कमरों में कई बार चोरियां की गई है जिसकी शिकायत पुलिस को बराबर दी जाती है लेकिन चोरों का आज तक पता नहीं चल सका वहीं पर दूसरी घटना महज इस घटना के आधा किलोमीटर दूर पर सराय नवरंग के पास स्थित रघुवंश मैरिज लॉन के ठीक सामने की है जहां पर गोसाईसिंहपुर ग्राम सभा के सारी सहावन निवासी राम मगन मैरिज हाल में काम मांगने के उद्देश्य से अपनी बाइक से आए हुए थे जहां पर उन्होंने मैरिज हॉल के ठीक बगल में अपनी बाइक जिसका नंबर UP 44 AQ 7490 है खड़ी कर अंदर बात करने चले गए इतने में दो चोरों ने आकर बाइक पर हाथ साफ कर दिया मैरिज लॉन में मौजूद सीसीटीवी फुटेज में दोनों चोर स्पष्ट बाइक ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिर हाल प्रार्थी ने इसकी सूचना बिरसिंहपुर पुलिस चौकी पर देकर अपनी प्राथमिक दर्ज कराई है।
के मास न्यूज कादीपुर
In