राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र से किया गया सम्मानित नवागत एएसपी का पुष्प बुके देकर किया गया स्वागत, सी ओ सिटी शिवम मिश्रा को दी गई विदाई

0
4

 

कादीपुर/सुल्तानपुर
राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलीमुद्दीन उर्फ बचन्नू एवं राष्ट्रीय महासचिव बाल गोविन्द मौर्य की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा को प्रशस्ति पत्र के साथ गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुलतानपुर में राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलीमुद्दीन उर्फ बचन्नू एवं राष्ट्रीय महासचिव बाल गोविन्द मौर्य की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा कई सामाजिक, धार्मिक पर्व एवं भरत जी सर्राफ ठठेरी बाज़ार डकैती काण्ड का कुशलतापूर्वक अनावरण एवं सर्राफा व्यापारी का आभूषण सर्राफा व्यापारी तक सुरक्षित पहुंचाने में मिली कामयाबी, ज़िले में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने, भय का माहौल समाप्त करने, सुशासन, अच्छी पुलिसिंग के लिए कुशल नेतृत्व करने को लेकर प्रशस्ति पत्र, पुष्प बुके एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर सोमेन बर्मा ने भी सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अच्छी पत्रकारिता समाज का पथ प्रदर्शक होता है। अपनी लेखनी समाज के उत्थान में सहयोग के लिए होनी चाहिए, ताकि समाज में सहयोग और जागरूकता फैलाई जा सके।

वहीं नवागत अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ द्वारा गुलदस्ता देकर सर ज़मीन ए सुल्तानपुर में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया और निवर्तमान अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चन्द्र के सहयोग की तरह नवागत अपर पुलिस अधीक्षक से भी सहयोग मिलने की उम्मीद जताई गई।
सी ओ सिटी शिवम मिश्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उनको भावभीनी विदाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

इस मौके पर राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ के संरक्षक अमर बहादुर सिंह,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद शफीक खान, प्रदेश सचिव शमसुज्जुहा हाशमी, प्रदेश विधिक सलाहकार एम एच खान अल गौरी, प्रदेश विधिक सलाहकार आशीष तिवारी, मण्डल उपाध्यक्ष अफ्तार अहमद , मोहम्मद इस्माईल मण्डल सचिव, मुहम्मद आसिफ़ अंसारी मण्डल सचिव, राहुल दूबे, हरिकेश यादव, डॉ समीम खान,आशिफ अंसारी,विनय सेन,सरफराज आदि रहे मौजूद। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा समेत अनेकों प्रशासनिक अधिकारियों ने राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ के पद अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 − 18 =