मेडिकल एजेंसी के विक्रेता पर हुई छापेमारी जिसमें पकड़ा गया नकली फिनायल

0
150

कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के डाकखाना चौराहे पर स्थित स्वास्तिक मेडिकल एजेंसी पर आज हुई छापेमारी जिसमें नकली फिनायल के ऊपर रैपर लगाकर डुप्लीकेट फिनायल बेच रहा था। जिसमें दवा एजेंसी मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज दर्ज किया गया। जिसमें फिनायल की डेढ़ दर्जन नकली बोतले बरामद भी बरामद हुई और फिनायल कंपनी के अधिकारी गजेंद्र सिंह ने डाकखाना स्थित स्वास्तिक मेडिकल एजेंसी पर पुलिस बल के साथ की छापेमारी किया। जिसमें स्वास्तिक मेडिकल एजेंसी पर कंपनी का फर्जी लोगो व रैपर लगा नकली फिनायल बरामद हुआ। कंपनी के जिम्मेदार की तहरीर पर स्वस्तिक एजेंसी के मालिक परम जीत पांडेय के खिलाफ फर्जी ट्रेड मार्क यूज करने, कई नकली फिनायल बरामद करने के आरोप में मुकदमा कोतवाली नगर में दर्ज हुआ है।जिससे सुलतानपुर जिले के सभी मेडिकल एजेंसी में हड़कंप मचा हुआ है।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In