तेज़ गरज के साथ बारिश ने दी दस्तक गर्मी से मिला निजात

0
6

 

बारिश से विद्युत व्यवस्था हुई बदहाल

सुलतानपुर। जनपद में भोर में तेज हवा व गरज चमक के साथ मौसम ने बदला अपना रुख। प्रदेश के राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, व सुलतानपुर जिले के अधिकांश इलाके में शुक्रवार की मध्य रात्रि से शनिवार की सुबह तक मौसम का मिजाज बदल गया। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से प्रचंड गर्मी का प्रकोप था। वहीं शनिवार की मध्य रात्रि सर्द हवाओं के साथ शुरू हुई रिमझिम बारिश। सुलतानपुर जनपद के कादीपुर, मोतीगरपुर, जयसिंहपुर, कूरेभार, धनपतगंज, बल्दीराय, कुड़वार, दूबेपुर, भदैया, लंभुआ, चांदा अलीगंज बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों के इलाको में भी जमकर बारिश हो रही है। बता दें कि प्रचंड गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है। साथ ही बारिश शुरू होते ही रात्रि से ही जनपद के अधिकांश क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था भी बदहाल हुई है।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nine − eight =