विद्यालय परिसर में घुसा बरसात का पानी , ग्राम प्रधान की नहीं पड़ रही नजर

0
271

मनिहारी/गाजीपुर :- विद्यालय परिसर में पानी घुसने से शिक्षकों एवं छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ा बताते चलें कि कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय विकासखंड मनिहारी में स्थित है लगातार हो रही बारिश व पुलिया बंद होने के कारण विद्यालय में बरसात का पानी घुस गया जिससे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मोत्सव मनाने के लिए शिक्षकों और छात्रों को पानी में होकर जाना पड़ा विद्यालय के अध्यापक संतोष कुशवाहा ने कहा कि विद्यालय परिसर में खेल का मैदान है जिसमें बच्चे खेल की तैयारी करते हैं क्योंकि जिले पर प्रतियोगिता रखी गई है अगर बच्चे तैयारी नहीं कर पाएंगे तो कहीं ना कहीं उन्हें सफलता में बाधा जरूर होगी, अगर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो शिक्षा दीक्षा पर बहुत बुरा असर होगा और विद्यालय बंद करना पड़ेगा।

के मास न्यूज जखनिया तहसील संवादाता आदित्य कुमार

In