आजमगढ़/ विकासखंड फूलपुर के ग्राम सभा डीहकैथौली में ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान जयप्रकाश यादव ने विकास के नाम पर धन उगाही करते हुए शौचालय आवास नाली खड़ंजा निर्माण विकास कार्यों का पैसा प्रधान गमन कर लिया प्रधान जयप्रकाश यादव ने पंचायत भवन को JCB से गिरवाकर पूरा ईंट व सरिया ट्रैक्टर से उठवा लया और उससे अपने मकान का निर्माण करा लिया और ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान का मकान भी अतिक्रमण में है। और जिले अधिकारी जांच करने आए हुए थे वह अधूरी जांच करके भागने लगे हम लोगों ने रोकने का प्रयास किया तो फोर व्हीलर गाड़ी का शीशा लॉक कर फरार हो गए। और आवास का पैसा (एक लाख बीस हजार) आया हुआ था जिसमें से प्रधान जयप्रकाश व प्रधान पुत्र डल्लू उर्फ दुर्गा ने बैंक में जाकर हम लोगों से जबरदस्ती पैसा निकलवा कर ₹20000 रुपए ले लिया जब पैसा देने से हम इनकार किए तो आवास कैंसिल करवाने की हमको धमकी देने लगा । डीहकैथौली के पूरे ग्राम सभा में जितने भी शौचालय के लाभार्थी हैं उन सभी लाभार्थियों का शौचालय प्रधान के द्वारा बनवाया गया जो अभी भी अधूरा है चारों तरफ से दीवार खड़ी करके छोड़ दिया गया और कुछ लाभार्थियों को कागज में शौचालय बनवा कर दे दिया गया और घर पर शौचालय का कोई नामोनिशान तक नहीं है। ऐसे में पूरे ग्राम सभा मे विकास कार्य अधूरा पड़ा है। जांच के दौरान जिले से आई हुई टीम के साथ ग्रामसभा के लोगों में संतलाल राजभर,रामधारी यादव,अशोक कुमार,धर्मी देवी,सूरी देवी,जय राम,बासुदेव,बुझारत, जयप्रकाश यादव, शमशाद तबरेज, मो० शाहिद, विनोद कोमल,भाना देवी, सोना देवी बसंती जिनको संदीप राजभर बहादुर इश्तियाक अहमद आकाश राजभर हनुमान राजभर लल्लन यादव विवेक कुमार सागर राजभर गोलू यादव फिरन्ती यादव भोलू यादव,मोनू राजभर ओम जयसवाल,खदेरु राजभर,विभूति राजकुमार नरसिंह रामसुवारत सुरेश गुप्ता केदार राजेश,कल्लू आदि लोग मौजूद रहे।
विकास के नाम पर धन उगाही करते हुए शौचालय आवास नाली खड़ंजा निर्माण विकास कार्यों का पैसा प्रधान ने गमन कर लिया
In