राम करन गौतम आयकर अधिकारी सुल्तानपुर ने 25/7/2024 को पदभार ग्रहण किया

0
235

सुल्तानपुर/26 जुलाई विभागीय जानकारी के अनुसार 25/7/ 2024 को राम करन गौतम ने आयकर अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया आपको बता दें कि आप अस्थाई निवासी ग्राम बढ़ोली पोस्ट दोस्तपुर पुर तहसील कादीपुर जिला सुल्तानपुर के हैं। इनकी हाई स्कूल और इंटर कॉलेज की पढ़ाई आर.डी.सिंह इंटर कॉलेज कामता गंज दोस्तपुर से पूरी की है। इसके बाद इन्होंने 1985 मे गणपत सहाय पी .जी. कॉलेज सुल्तानपुर से डिग्री प्राप्त की है। आप इससे पहले कई जिलों में काम कर चुके हैं।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × 4 =