जलालपुर/अम्बेडकर नगर*|जलालपुर नगर में चल रही श्री रामलीला लीला सेवा समिति के तत्वावधान में रामलीला में श्रीराम सीता विवाह का भव्य मंचन आयोजन किया गया। भव्य निकाली
बारात और राम विवाह ने दर्शकों मंत्र मुग्ध कर किया कलाकारों ने दर्शकों की वाहवाही लूटी। बता दें कि
बीती रात्रि सोमवार को कस्बे में बैंड बाजों और भव्य झांकियों के साथ प्रभु राम की बारात ने कस्बे में भ्रमण किया। रामलीला मैदान में पहुंचकर यहां वेदमंत्रों के बीच प्रभु राम का विवाह सीता से, लक्ष्मण, भरत , शत्रुघ्न का विवाह अन्य बहनों के साथ संपन्न कराया। बारात आगमन के बाद रामजी और सीताजी का विवाह वैदिक की रीति रिवाज के अनुसार हुआ।
इस अवसर पर रामलीला समिति अध्यक्ष संजीव मिश्र ,जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद, रामचंद जायसवाल, अखिल सोनी, मोहन जायसवाल, जन्मेजय मिश्र, संतोष सोनी, कृष्ण गोपाल गुप्त,अनिल वर्मा, राधेश्याम शुक्ल,दिलीप यादव, रोशन सोनकर, शिशु कुशवाहा, विकाश निषाद,विक्की गौतम, सुलेखा गौतम,शीतल सोनी, कुलदीप अग्रहरि आदि मौजूद रहे।