राहुल गांधी से जुड़े रामचेत ने डीएम को सुनाई थी समस्याए48 घंटे के बाद भी रामचेत के आवास का शौचालय एवं सड़क शौचालय एवं सड़क का पत्रता का नही हो सका सत्यापन

0
12

 

कादीपुर/सुलतानपुर

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से जुड़े रामचेत मोची की समस्याओं से संबंधित पात्रता का सत्यापन नहीं हो सका। 48 घंटे बाद भी जिला विकास अधिकारी यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना शौचालय और सड़क का पात्र है या नहीं। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष के करीबी होने के बावजूद रामचेत की समस्याओं के समाधान को लेकर विकास विभाग संजीदा नहीं दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री आवास और शौचालय की मांग करते हुए मोची रामचेत ने डीएम कृतिका ज्योत्सना को अपनी समस्याएं बताई थी । जिस पर उन्होंने जिला विकास अधिकारी को प्रकरण की जांच सौंपते हुए रिपोर्ट तलब की थी। जिला‌पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य की जांच में उसे राशन कार्ड योजना का पत्र पाया गया था। जिला विकास अधिकारी अजय पांडेय का कहना है कि अगले 48 घंटे में तस्वीर साफ हो जाएगी। राशन कार्ड उसका पहले से बना हुआ है। किस-किस योजना का लाभ मिला है,इसका सत्यापन खंड विकास अधिकारी से कराया जा रहा है।

के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × two =