रामपुर पुलिस ने 24 घंटे में चोरी की बाइक बरामद कर दो चोरों को दबोचा

0
33

जौनपुर- थाना रामपुर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया और इस मामले में दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक रामपुर की अगुवाई में पुलिस टीम ने इस सफलता को अंजाम दिया।

मामला थाना रामपुर क्षेत्र में पंजीकृत मु0अ0सं0-119/2025 धारा 303(2) बीएनएस से जुड़ा है। चोरी की बाइक और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम अम्बेडकर नगर बाजार क्षेत्र में सक्रिय थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रसवदिया गैस कम्पनी के पास घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को चोरी की बाइक समेत दबोच लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों में सुनील गौतम उर्फ निरहू पुत्र भरत लाल निवासी ग्राम रसवदिया थाना रामपुर और राजन कुमार पुत्र गिरजा शंकर गौतम निवासी ग्राम पल्टूपुर थाना बरसठी शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी की गई बाइक UP65-DM 4615 HF डीलक्स (काला रंग) बरामद की गई है।गिरफ्तारी के दौरान सुनील गौतम को गिरने से उसके पैर में हल्की चोट भी आई। पूछताछ में इनके साथ मिलन सरोज निवासी गन्धौना और एकलव्य सिंह निवासी दमोदरा के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई कर उन्हें संबंधित न्यायालय भेजा जा रहा है।

गिरफ्तारी/बरामदगी टीम में शामिल पुलिसकर्मी :-

* प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक

* उप निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह

* उप निरीक्षक राजपति पाल

* हेड कांस्टेबल महेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल रामअशीष राम

*कांस्टेबल सुरेश यादव, विश्वास पाण्डेय व सोनू यादव (थाना रामपुर)।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

14 − seven =