शादी का झांसा देकर दो साल तक किया बलात्कार पीड़िता ने लगाया आरोप

0
338

अंबेडकरनगर- बलात्कार की घटना रुकने का नाम नही ले रही है। बलात्कार की घटना दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। हर दिन कही न कही बलात्कार का मामला प्रकाश में आ रहा है। जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में एक मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर पीड़िता के गांव के बगल का एक युवक दो साल से बलात्कार करता रहा। जब पीड़िता ने शादी की जिद करने लगी तो युवक ने 7 अप्रैल को शाम सात बजे पीड़िता को मुर्गी के फार्म पर एक कमरे में लेकर गया। जहां पर दो और उसके दोस्त पहले से मौजूद थे। तीनों लोगो ने जबरदस्ती बलात्कार किए। और बताने पर जान से धमकी देने लगे। जिसकी सूचना थाने पर दी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे आहत होकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

In