शादी का झांसा दे नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

0
50

 

आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत लड़की को पहले फंसाया प्रेमजाल में पैसे का दिया लालच शादी के दिखाये बड़े बड़े सपने और जब शादी की बात आई तो जातिसूचक गाली देकर करने लगा मारपीट। घटना लगभग 7 दिन पूर्व बरदह थाने के लसड़ा गांव की है। लसड़ा गांव की रहने वाली सोनम (काल्पनिक नाम) को उसी गांव के रहने वाले चन्द्रेश बिन्दु उर्फ पुदीना पुत्र खन्झारी बिन्द बहला फुसलाकर पैसे का लालच देकर प्रेमजाल में फंसाकर कई दिनों तक दुष्कर्म किया। पीड़िता के भाई रंजीत ने कहा मेरी बहन को लेकर आरोपी लुधियाना शहर में था, प्रशासन को प्रकरण की सूचना दिया था लेकिन कोई सन्तोषजनक कार्यवाही नहीं हो रही थी विवश होकर मैं लुधियाना पहुंच कर अपनी बहन और आरोपी चन्द्रेश बिन्द उर्फ पुदीना को लेकर चार पहिया वाहन से आ रहा था रास्ते में भूख लगने का बहाना बनाकर आरोपी भाग गया‌। रंजीत ने बताया थाने पर प्रार्थना पत्र दिया जिसमें आरोपी के ऊपर 363,366 केश दर्ज हो गया है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं पीड़िता ने कहा यदि मुझे न्याय नहीं मिला मैं आत्महत्या कर लुंगी।
आपको बतातै चलें आरोपी चन्द्रेश का एक वीडिय भी तेजी से वायरल हो रहा है जिममें चन्द्रेश बिन्द और दो लोगों का नाम रानी और राजेन्द्र का नाम लेकर कह रहा है की इन्हीं लोगों ने मुझे ये कम करने को उकसाया था।

In