कादीपुर/सुलतानपुर जिले के कादीपुर के मुड़िला बाजार में आज दिनांक 30/03/2023 को शाम के समय पर नवरात्र के नवे दिन राम नवमी के उपलक्ष्य में झांकी रथ यात्रा निकाली गई जिसमें डीजे को बजाते हुए पूरे बाजार में राम की झांकी को निकाल कर घुमाया गया जिसमें मुड़िला बाजार के ग्राम प्रधान प्रेम चंद्र सेठ और बाजार के आदि संभ्रांत लोग उस रथ व झांकी के साथ बाजार के चारों तरफ इस यात्रा को निकाल कर सफल बनाया गया। जिसमे लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्र में पुरुषोत्तम श्री राम के जन्म उत्सव के अवसर पर चैत्र राम नवमी मनाई जाती हैं।
कादीपुर रिपोर्टर
अशोक कुमार
के मास न्यूज सुलतानपुर
In