एन सी सी कैडेट्स की भर्ती भुड़कुड़ा डिग्री कॉलेज में 4 सितंबर को होगी

0
50

गाजीपुर। डिग्री कॉलेज भुड़कुड़ा के प्रांगण में 4 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से एन सी सी कैडेट्स की जिले के वरिष्ठ एन सी सी अधिकारियों की देख रेख में महाविद्यालय के एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रो0 डा0 रमेश कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न होगी। एन सी सी कैडेट्स की भर्ती में महाविद्यालय के सत्र 2023-24 में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले ही छात्र शामिल हो सकेंगे। जो छात्र 4 सितम्बर से पूर्व महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश ले चुके होंगे वही छात्र एन सी सी भर्ती में प्रतिभाग कर सकेंगे, सम्बंधित छात्र 4 सितम्बर से पूर्व महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश सुनिश्चित करा लें और प्रवेश शुल्क की रसीद एवं परिचय पत्र के साथ 4 सितम्बर को प्रातः 10 बजे महाविद्यालय प्रांगण मे उपस्थित हो अन्यथा की स्थिति में एन सी सी भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे। यह सूचना महाविद्यालय के एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रो0 डा0 रमेश कुमार ने सम्बंधित छात्रों को सूचित करते हुए दिया है।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर

In