(आजमगढ़)स्थानीय थाना परिसर से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर नहर की पुलिया के नीचे बोरे में भर कर फेंका गया गोवंश का अवशेष और सिर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।रविवार को ग्रामीणों द्वारा मिली सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने अवशेष और सिर का सैंपल लेकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजने के साथ ही साथ अज्ञात पशु तस्करो के ऊपर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच पड़ताल में लग गई।पवई बाजार से मिल्कीपुर जाने वाले मार्ग से नगर से सट कर एक लिंक मार्ग निकलता है जो सुल्तानपुर जनपद के बिलवाई बाजार में जा कर मिलता है।इसी मार्ग की पहली पुलिया के नीचे चक धुधुरी गांव के समीप नहर के बीचोबीच प्लास्टिक के बोरे में गोवंश के अवशेष और सिर फेंका हुआ मिला।बोरे में बांधे गए अवशेष और बाहर फेंके गए सिर से खून निकल रहा था।सुबह सुबह खेत देखने आए ग्रामीणों ने जब इसे देखा तो वे हतप्रभ रह गए क्योंकि यह स्थान थाना परिसर से मात्र तीन सौ मीटर की दूरी पर है।इसकी सूचना थानाध्यक्ष पवई प्रदीप मिश्र को दिया।सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और खुले सिर को बोरे से ढकने के साथ ही साथ चिकित्सक बुलाकर उसका सैंपल लिया और विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजवाया।उसके बाद उसे जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाकर दफन करा दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्र का कहना है कि पशु तस्करों द्वारा कही अन्यत्र से लाकर इसे नहर में फेका गया है।चिकित्सक के माध्यम से अवशेष और सिर का सैंपल लेकर अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया गया है।जांच पड़ताल जारी है।
पवई थाना क्षेत्र बन रहा पशु तस्करों का हब।
पवई (आजमगढ़)अभी हाल में ही थाना क्षेत्र के अंडिका गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के समीप मिले आधा दर्जन गोवंश के सिर की घटना लोग भूले नहीं थे कि यह दूसरी घटना हो गई।यही नहीं आए दिन कही न कही पशु तस्करी की घटना का जिक्र लोग दबी जुबान में करते रहते है।चाहे अहरौला थाना का सीमा क्षेत्र हो या फूलपुर कोतवाली का सीमा क्षेत्र हो हर तरफ ये घटनाओं की चर्चा होती रहती है।यही नहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का चाहे वह रैदा अंडर पास हो रही आ फिर अंडिका या मिल्कीपुर ये रास्ते आंबेडकर नगर जिले के पशु तस्करों का सुरक्षित रास्ता बन गया है।