गुड़बड़ी चौराहे से बीबीगंज बाजार मार्ग का नवीनीकरण

0
182

शाहगंज(जौनपुर)- क्षेत्र जौनपुर मे गुडबड़ी चौराहा से बीबीगंज बाजार तक सड़क कि हालत बहुत खराब होने से आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलना पड़ता था क्योंकि सड़क कि हालत बहुत खराब होने के कारण आये दिन समस्याओ का सामना करना पड़ता था लेकिन हो रहे पुनर्निर्माण से अब वह दिन राहगीरों को नहीं देखने को मिलेगा क्योंकि करीब एक सप्ताह से बीबीगंज बाजार कि तरफ से सड़क बनते हुए अर्गूपुर धौरहरा ब्रम्ह बाबा के स्थान तक बन चुका है और आपको बता दे कि बीते हुए समय मे अरसिया मोड रामनगर से चौडीकरण होते हुए धौरहरा कुँवारी नदी तकबं चुका है । जिसे आस पास और राहगीरों को अब परेशानीयों का समना नही करना पडेगा ।

पत्रकार परमानन्द जैसल की रिपोर्ट

In