जलालपुर अंबेडकर नगर:- भारतीय गणतंत्र की 75 वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को मौलाना आजाद गर्ल्स इण्टर कॉलेज में विद्यालय प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने ध्वजारोहण किया एवं छात्राओं ने राष्ट्रगान गा कर व परेड करके राष्ट्रध्वज को सलामी दी।छात्राओ द्वारा नाटक,देशभक्ति गीत,भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देशभक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। इस दौरान विद्यालय में छात्राओं संग अभिभावक भी मौजूद रहे।अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने छात्राओं को बताया कि हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन पूरे देश में संविधान लागू किया गया था।26 जनवरी सन 1950 को संविधान लागू होने के साथ ही भारत को पूर्ण गणराज घोषित किया गया था।यही वजह है कि हर साल इस खास दिन की याद में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।अपने भाषण में उन्होंने कहा कि शिक्षा से बड़ा कुछ नहीं है क्योंकि आज जो भी है बिना शिक्षा के कुछ भी अर्जित नहीं किया जा सकता। इसलिए हमारा अनुरोध है कि सभी छात्राएं मन लगाकर अपनी पढ़ाई करें और आने वाली बोर्ड परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक लाकर विद्यालय का और अपना नाम रोशन करें।प्रधानाचार्या गुलिस्तां अंजुम ने कहां की राष्ट्रीय भावना के विकास के लिए निःस्वार्थ देशभक्ति की आवश्यकता है।उन्होंने छात्राओं को अधिकार एवं कर्तव्यों का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि हमें राष्ट्र की संपत्ति को स्वयं का समझकर सुरक्षा करनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत गीत प्रस्तुत कर छात्राओं ने स्वागत किया।उक्त अवसर पर विद्यालय सेक्रेटरी मोहम्मद अहमद,वरिष्ठ लिपिक जमशेद इकबाल, मरगूब अहमद, मोहम्मद शाहिद जमाल,आमिना खातून, तज्यींन आएशा,हसन जहरा,शेर अब्बास,कुमार गौरव,सानिया सिराज,मौहम्मद अहमद,उषा प्रजापति,फरहीन फातिमा,हमना मरियम,मोहम्मदी खातून,हलीमा सादिया,उमैजा मरियम,जिकरा मरियम,शशि कला विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।विद्यालय डायरेक्टर सैयद मोहम्मद फरहान के निर्देशन में सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम में सराहनीय योगदान दिया।कार्यक्रम की समाप्ति पर छात्राओं के बीच मिष्ठान का वितरण किया गया।
मौलाना आजाद गर्ल्स इण्टर कॉलेज में गणतंत्र दिवस उत्सव का हुआ आयोजन
In