पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट
शाहगंज (जौनपुर ) – शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा भरौली में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान जनाब इश्तियाक अहमद खान मुख्य रूप से मौजूद रहे।
ग्राम प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय और मदरसे में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा सुनाई। उन्होंने बच्चों के बीच मिठाइयां और हाथों में तिरंगा वितरित करते हुए देशभक्ति का संदेश दिया।
इश्तियाक अहमद खान ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हिंदू-मुस्लिम भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखना ही सच्ची देशभक्ति है।
इस मौके पर प्रतिनिधि जनाब सहीम अंसारी, कार्तिक शेख, जियाउद्दीन शेख, बिलाल शेख, जमाल शेख, फरहान शेख, अजमल शेख, जनाब हुसैन शेख और जियालाल राजभर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने बाइक और कार रैली निकालकर जगह-जगह तिरंगा फहराया और गांव में भ्रमण करते हुए देशभक्ति का संदेश दिया।