दोस्तपुर /कादीपुर सहायक विकास अधिकारी पंचायत के पद पर आसीन रहे अपने कर्तव्यों के सफल निर्वहन और क्षेत्र में विकास में अपना योगदान देनेवाले देवेन्द्र कुमार मिश्र को सेवानिवृत्त होने के अवसर पर यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन उपजा कादीपुर इकाई की तरफ से इनके अच्छे व्यवहार और कार्यो की सराहना करते हुए महामंत्री विजय गिरी ने शाल और धार्मिक ग्रंथ रामचरित मानस भेंट कर सम्मानित किया।
के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर
In