पवई समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के आंख के डॉ राम प्रकाश के द्वारा फीता काटकर कैंप चलाया गया

0
63

पवई/आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के पवई विकासखंड के अंतर्गत पवई समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के एक आंख के डॉक्टर राम प्रकाश के द्वारा जगह-जगह चलाया जा रहा है कैंप जहां पर उनका कहना है कि किसी भी आंख के मरीज को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो पवई समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर उसका फ्री इलाज किया जाएगा और जब तक मैं इस समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर हूं मेरे द्वारा किसी भी व्यक्ति को खाली हाथ यहां से नहीं जाना होगा अगर वह इलाज संबंधित कोई भी समस्या लेकर आती हैं तो मैं उनके साथ एक अच्छे डॉक्टर की तरह व्यवहार करूंगा और सही से इलाज करूंगा डॉक्टर डिग्री (D.R.optallahabad) इलाहाबाद से किए हैं उनके यहां डेली 10 के लगभग मरीज आते हैं वहीं पर डॉक्टर के व्यवहार के बारे में पूछा जाता है तो मरीज बताते हैं कि इनकी तरह डॉक्टर आज तक मैंने कभी नहीं देखा था पहले तो हम लोग उनके यहां आते हैं बैठते हैं और चाय पिलाते हैं फिर उसके बाद एक अच्छे इलाज करके हम लोगों को संतुष्ट या हमारी समस्या को हल करते हैं और इनका अनुभव इतना काम करता है कि पेशेंट को देखते ही बता देते हैं कि इनको किस चीज की कमी है क्या-क्या कमी है और उसका सही से इलाज करके उन्हें आराम दिलाते हैं
*सब ब्यूरो आजमगढ़ की रिपोर्ट*

In