संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का पेड़ से लटकता हुआ शव

0
3

दोस्तपुर/कादीपुर

घटना सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर थाना अंतर्गत आनूपुर गाँव के एक घनी बाग़ में 22 वर्षीय युवक का पेड़ से लटकता हुआ शव मिला । युवक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक का नाम शिवम् उर्फ़ राजा धुरिया है। जो कि कक्षा 11 में एक निजी स्कूल का छात्र था। मृतक कल दोपहर 11 बजे घर से यह कह कर गया था कि अभी आ रहा हूँ। आज शाम को बकरी चरा रही दो महिलाए जब बकरी के लिए चारा तोड़ने झाड़ियों में गयी तो शव देखकर हल्ला गुहार किया तब ग्रामीण एकत्रित हो गये। दोस्तपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना को लेकर परिजनों ने हत्या की अशंका जताई है।

के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × 5 =