हल्की बारिश में भी रोड की हालत हुई खराब कभी भी घट सकती है घटना

0
85

कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के कादीपुर तहसील के अंतर्गत सूरापुर में दोस्तपुर रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास पूरे रोड पर पानी भरा हुआ। जो कि बैंक के कर्मचारी और बैंक के खाता धारकों का पैदल चल कर आना बड़ा ही मुश्किल हो गया है।जिससे लोगों का आना जाना दुर्लभ हो गया है। जो कि सूरापुर से हमीदपुर तक यह रोड पूरी तरह टूटी हुई है। इस रोड पर आए दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है। सबसे जादा रोड सूरापुर में खराब है। जबकि यहां सूरापुर बाजार में कृष्ण बरही का कार्यक्रम होने वाला है। जब कि यह कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। अगर इसी तरह इस रोड की हालात रही तो बरही महोत्सव के कार्यक्रम में लोगों को जोखिम भरी परेशानियों का सामना झेलना पड़ेगा। जबकि इस रोड से प्रशासन के लोग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एवं कर्मचारी भी यहां से आते जाते अनदेखा करते है। इस बाज़ार में पैदल यात्रियों का भी चलना मुश्किल हो गया है और यहीं पर सूरापुर बाजार से सटे विजेथुआ धाम में हर मंगलवार और शनिवार को श्रद्धालुओं का मेला काफी तेजी से लगता है। तब भी शासन प्रशासन के लोग भी इस रोड का ध्यान नहीं दे रहे है।

  1. के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर
In