ब्लैक पल्हना आजमगढ़
पवनी कला से होते हुए धनीपुर गंजौर करौती मेहनगर मार्ग में मिलने वाला रास्ता जिसका प्रस्ताव बहुत पहले ही पास हो गया था कि वह चौड़ीकरण सड़क निर्माण का कार्य होगा जिसे सरकार द्वारा अब इस कार्य को करने का काम चालू कर दिया गया है पहले यह रास्ता केवल सिंगल था लेकिन अब इस चौड़ीकरण प्रक्रिया से यह रास्ता डबल लाइन हो जाएगा जिससे आने जाने वाले सभी यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा इस सड़क निर्माण से लोगों को व्यवसाय का भी एक बहुत बड़ा स्रोत मिलेगा आसपास के लोगों का कहना है कि जिसकी भी जमीन इस सड़क के आसपास है उन जमीनों का भी भाव अब बढ़ जाएगा पवनी कला कटाई धनीपुर गंजोर इन तीनों गांव के लोगों को जो सड़क किनारे बसे हुए हैं उन्हें रोजगार करने को भी मिलेगा
In
  
        
            
		







