गाजीपुर/जनपद में आज सड़क सुरक्षा पखवाड़ा समापन समारोह एआरटीओ सौम्या पांडे की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और सौम्या पांडे ने लोगों को सड़क सुरक्षा का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कुछ लोगों को हेलमेट भेंट किया तथा जो लोग सड़क सुरक्षा का उल्लंघन कर रहे थे। उन लोगों को रोक करके उनका फूल भेंट किया और आगे से ऐसा न करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर लोगों को नुक्कड़ नाटक, एवं गीत के द्वारा सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साथ इस अवसर पर सभी लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर आरटीओ सौम्या पांडे, अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, पीटीओ सत्येंद्र पटेल, ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनीष त्रिपाठी के साथ-साथ समस्त ट्रैफिक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर