गड्ढे में हुई तब्दील सड़कें, आवागमन में बन रही बाधा

0
116

नंदगंज/गाज़ीपुर:शादियाबाद से नंदगंज जाने वाले रोड सिरगिथा बाजार में जगह-जगह गड्ढा है जो इन दिनों बरसात का पानी भर जाने से आवागमन बाधित हो रहा है लोग जान को जोखिम में डालकर आते जाते हैं बरसात का पानी लग जाने की वजह से रोड के बगल में सब्जियां लगाने वाले लोग को बहुत दिक्कतें होती हैं आने जाने वाले वाहन के पानी के छींटे से उनके सामान खराब हो जाते हैं
वहां के जनप्रतिनिधि हैं जो जिम्मेदार लोग हैं उनकी नजर सड़कों पर नहीं पड़ रही हैं प्रदेश सरकार ने वादा किया था गड्ढा मुक्त प्रदेश होगा लेकिन धरातल पर ऐसा नहीं दिखाई दे रहा है खासतौर से जो गाजीपुर की सड़के हैं उनकी बहुत ही दयनीय स्थिति है।

रिपोर्ट :- के मास न्यूज जखनिया तहसील संवाददाता आदित्य कुमार

In